सपना चौधरी ने इस अंदाज में मनाया पति वीर का बर्थडे...

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो अपनी शादी और मां बनने को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सपना चौधरी ने बेटे की पहली झलक साझा की थी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. अब उन्‍होंने शादी के बाद पहली बार अपने पति वीर साहू का जन्मदिन मनाया है. 

सपना ने इसी साल जनवरी में हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू संग कोर्ट मैरिज कर ली थी.  सपना चौधरी ने जो तसवीर साझा की है वो बेहद ही खास है. इस तसवीर पर पहली बार सपना चौधरी अपने बेटे और पति संग नजर आ रही हैं. कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों को फैंस ने सिर्फ लाइक कर रहे हैं बल्कि इसपर ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं. इन तसवीरों में वीर के चेहरे पर केक लगा हुआ है. सपना ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे किंग वीर साहू को हैप्पी बर्थडे.' दोनों येलो कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि सपना ने वीर साहु संग अपनी शादी को प्राइवेट रखा था. शादी की खबरें तब सामने आई जब उन्‍होंने एक बेटे को जन्म दिया. सपना के शादी करने और मां बनने की खबर ने उनके फैंस को हैरान किया. पिछले दिनों ही सपना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी. हालांकि इस फोटो में बेटे का चेहरानजर नहीं आया था, सपना अपने बेटे को प्यार से गोदी में थामे दिख रही थीं.

बीते दिनों करवा चौथ के मौके पर सपना चौधरी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह पति संग नजर आई थीं. मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने, लाल जोड़े में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत दिखीं थीं. बता दें कि, सपना चौधरी की मां नीलम ने सपना की शादी की जानकारी साझा की थी. उन्होंने बताया था कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज की. वीर के फूफा का निधन हो जाने की वजह से शादी का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया. खबरों की मानें तो दोनों पिछले चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे.  


कौन है वीर साहू  पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर खबरें थी कि सपना चौधरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वीर साहू संग सगाई कर ली है. बता दें कि वीर साहू एक सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और हरियाणवी एक्टर हैं. वह हरियाणा की कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. वह हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं और उन्‍हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है. सपना और वीर साहू को कई बार एक साथ स्टेज शो करते देखा जा चुका है. -Alok Prabhat  

Post a Comment

0 Comments