उत्तम पुरुषों का संग क्यों जरुरी माना गया हैं ?

वेदानुसार उत्तम पुरुष कौन है ? 

उत्तम पुरुष कौन है किन मनुष्यों की संगति वा शिक्षा से मनुष्य को लाभ उठाना चाहिए उसका वर्णन- 
  • जो आयु में वृद्ध अनुभवी, माता-पिता तथा गुरुजन है, उन सब को सेवा तथा संगति से लाभ तथा उन्नति की प्राप्ति होती है । हिंदू शब्द की प्रासंगिकता कब, क्यों और कैसे बढ़ी क्या है अर्थ...
  • जो स्वाध्यायशील, वेदादि सत्य शास्त्रों का पठन-पाठन करने वाले है अथवा जो प्राकृतिक नियमानुसार जीवन व्यतीत करने वाले है । 
  • जो सत्य ज्ञान को जीवन में धारण करने वाले है तथा लोकोपर में प्रसिद्धि को प्राप्त किया है । 
  • जो ब्रह्म विद्या अध्यात्म विद्या के विस्तार एवं प्रसार में लगे हैं । 
  • जो अपनी तथा संसार की अध्यात्म उन्नति में तत्पर है जो मंत्र द्रष्टा है । वेद एवं जगत के रहस्यों को जानकार उनका लोकोपकार में सदुपयोग करते है । ब्रह्म चेलानी बोले, भारत के पलटवार की दृढ़ता दर्शाता है PM का लद्दाख दौरा
  • तो तपस्वी है अर्थात् जाति धर्म देश के लिए बड़े से बड़ा संकट अपने सिर पर लेने को उद्यत रहते है । 
  • जो शूरवीर तथा पराक्रमी हैं । जो अपना बलिदान देने के लिए सदा अपने सर को हथेली पर रखकर शत्रुओं से लोहा लेते है । संग्राम में युद्ध करने वाले है । 
  • जो ईश्वर भक्त है । ईश्वर की स्तुति, प्रार्थना, उपासना में लीन रहते हैं । 
  • जो बड़े बड़े यज्ञ रचाते है और उन यज्ञों में सहस्त्रों रुपयों सत्पात्रों एवं विद्वानों को दक्षिणा देकर उनका सम्मान करते है । गुरुकुल की शिक्षा कहाँ गई ?
  • जो सूर्य और चन्द्र के समान नियमबद्ध जीवन व्यतीत करने वाले है दानी, अहिंसक और ज्ञानी हैं 
  • उनकी सत्संगति तथा सेवा से मनुष्य लाभ तथा उन्नति को प्राप्त करते हैं । 
  • ऐसे सदाचारी पुरुषों का संग सदा करना चाहिए तथा अन्यों से बहना चाहिए । 
वेद का आदेश है- आज है सावन का पहला सोमवार, जगत के पालनकर्ता हैं देवाधिदेव महादेव

ये चित् पूर्वे ऋतजाता ऋता वृधा । 
ऋषीन् तपस्यतो यम तपोजाना गच्छतात् ।        (अथर्व १८-२-२५) 

ये युध्यन्ते प्रधनेषु शूरासो ये तनू त्यज: । 
ये वा सहस्त्र दक्षिणास्तांश्चिद्देवाऽपि  गच्छतात् ।  (अथर्व १८-२-२०) 

स्वस्ति पन्थामनु चरेम सूर्या चन्द्रमसाविव । 
पुनर्ददताघ्नता जानता संगमेमहि ।।          (ऋ.मं. सू. ५ मं. १५) 

Religious Story अध्यात्मिक कहानी Story Writing हे यम नियम पालन करने वाले सदाचारी पुरुष तू वृद्धों, प्राकृतिक नियम पालन करने वालों, स्वाध्यायशिलों, आध्यात्म विद्या के प्रचारक ब्रह्म ज्ञानियों, देश सेवकों को प्राप्त हो उनकी संगति कर । जो शूरवीर है, जो बलिदान देने वाले हैं, अन्याय के विरुद्ध संग्राम करने वाले हैं, बड़े-बड़े यज्ञ रचा कर सैकड़ों और हजारों रुपयों की दान दक्षिणा देने वाले हैं उनके पास जा, उनकी संगति कर । -आलोक नाथ 

Post a Comment

0 Comments