मिलकर रहिये बाँट कर खाइए
गुरु जी और चेला
एक चेला था । उसने अपने गुरु से पूछा-“महाराज! संसार में रहने का क्या ढंग है ?” गुरु ने कहा-“अच्छा प्रश्न किया है तूने । एक-दो दिन में उत्तर देंगे ।” दूसरे दिन गुरु जी के पास एक व्यक्ति कुछ फल और मिठाइयाँ लेकर आया । उसने सब वस्तुएं महात्मा जी के सामने रखकर उन्हें प्रमाण किया और उनके पास बैठ गया । महात्मा जी ने उस व्यक्ति से बात भी नहीं की । पीठ मोड़ी, सब के फल खा लिये, मिठाई भी कहा ली । वह व्यक्ति सोचता रहा-‘यह विचित्र साधु है ! वस्तुएं तो सब खा गया, परन्तु मैं जो सब कुछ लाया हूँ, मेरी ओर देखते भी नहीं ।’
अंत में वह क्रुद्ध होकर उठा और बडबडाता हुआ चला गया । उसके जाने के पश्चात महत्मा ने चेले से पूछा-“क्यों भाई ! क्या कहता था वह व्यक्ति ?” शिष्य ने कहा-“महाराज ! वह तो क्रुद्ध था । कहता था-“ मेरी वस्तुएं तो खा लीं, और मुझसे बोले तक नहीं ।” महात्मा बोले-“तो सुन । संसार में रहने का यह ढंग नहीं । कोई दूसरा ढंग सोचना चाहिए । थोड़ी देर पश्चात एक दूसरा व्यक्ति आया । वह भी फल और मिठाइयाँ ले कर आया । फल और मिठाइयों को साधु के सामने रख कर वह बैठ गया । साधु ने फल और मिठाइयों को उठाकर, साथ वाली गाली में फैंक दिया और उस व्यक्ति से बड़े प्यार और सम्मान के साथ बातें करने लगे-“कहो जी, क्या हाल है? परिवार अच्छा है ? कारोबार तो अच्छा है ? बच्चे ठीक है ? पढ़ते है न ? बहुत अच्छा करते हो, उन्हें खूब पढाओं । Chanakya Niti, चाणक्य नीति: भाग-2; हिंदी व्याख्या 21 से 40 श्लोक
तुम्हारा अपना शरीर तो ठीक है ? मन तो प्रसन्न रहता है ? भगवान् का भजन तो करते हो ? शरीर अच्छा होम चित प्रसन्न हो और प्रभु-भजन में मन लगे तो फिर मनुष्य को चाहिए ही क्या !” साधु इस प्रकार की मीठी मीठी बातें करते रहे और वह व्यक्ति मन ही मन कुढ़ता रहा-‘यह विचित्र साधु है ! मुझसे बातें तो मीठी मीठी करता है, परन्तु मेरी वस्तुओं का इस ने अपमान कर दिया । इस प्रकार फैन दिया, जैसे उन में विष पड़ा हो ।’ थल सेना प्रमुख बोले, भूभाग में अनिश्चितताओं को दूर करने की जरूरत
वह भी बडबडाता हुआ चला गया तो महात्मा ने हेले से पूछा- “क्यों भाई, यह तो प्रसन्न हो गया ?” शिष्य ने कहा-“नहीं महाराज ! यह तो पहले व्यक्ति से भी अधिक क्रुद्ध था । कहता था- मेरी वस्तुओं का अपमान कर दिया ।” महात्मा बोले-“तो सुन भाई ! संसार में रहने का यह ढंग भी ठीक नहीं । अब कोई और विधि सोचनी होगी ।” तभी एक सज्जन वहां आये । वे भी और मिठाई लाये । साधु के समक्ष रखकर बैठ गए । साधु ने बहुत प्यार से उसके साथ बात की । उन वस्तुओं को आस-पास बैठे लोगों में बाटा । कुछ मिठाई उस व्यक्ति को भी दी, कुछ स्वयं भी खायी । उस के घर बार और परिवार की बातें करते रहे । उसे अच्छी अच्छी कथाएं सुनाते रहे । खुजली के उपाय सभी चर्म रोगों का एक झटके में सफाया कैसे करें ?
जब वह भी गया तो महात्मा ने पूछा-“क्यों भाई ! वह व्यक्ति क्या कहता था ?” शिष्य ने कहा- “वह तो बहुत प्रसन्न था, महाराज ! आप की बहुत प्रशंसा करता था । कहता था-“ऐसे साधु से मिलकर चित्त प्रसन्न हो गया ।” महात्मा बोले-“तो सुने बेटे ! संसार में रहने का ढंग यही है । स्मरण रख, प्रभु ने जो कुछ दिया है उसे बाँट कर खहा, त्याग भाव से भोग और इस के साथ ही साथ भगवान से प्रेम भी कर । उस के नाम का भजन कर । उस का ध्यान कर । जो व्यक्ति सम्पर्क में आये उन के साथ मीठी और हितकारी बातें कर ।” -Alok Prabhat
0 Comments