शिवाजी मुग़ल बादशाहों को मुँह की खिलाने वाले हिन्दू योद्धा


छत्रपति शिवाजी का पराक्रम 

भारत में समय समय पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया हैं । छत्रपति शिवाजी भी उनमें से एक थे । शिवाजी का जन्म 10 अप्रैल १६२७ ई० में हुआ था । उनके पिता का शाहजी व माता का नाम जिजाबाई था । जीजाबाई की ईश्वर में अटूट भक्ति थी । इसी कारण उन्होंने पुत्र का नाम शिवाजी रखा । शिवाजी की शिक्षा का भर एक बहुत योग्य एवं अनुभवी गुरु दादा-कोंडदेवजी को सौंपा गया ।World Suicide Prevention Day- जिंदगी को गले लगाएं, नकारात्मक सोच को दूर भगाएं
Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes, Images, Status, Photos, Speech, Bhashan  in Hindi, Marathi: Here are the Inspirational Quotes of Shivaji Maharaj -  Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes: स्वतंत्रता एक वरदान है... शिवाजी के इन

वीर और पराक्रमी 

शिवाजी बचपन से ही स्वाधीनता प्रिय थे । उनकी माता और गुरु ने उन्हें वीरता का पाठ पढाया था । बीस वर्ष की उम्र में ही शिवाजी एक वीर योद्धा बन गए । उन्होंने अपने तीन बाल सखाओं और एक हजार सिपाहियों को साथ लेकर बीजापुर के प्रसिद्द दुर्ग ‘तोरण’ पर धावा बोल दिया और उस पर अधिकार कर लिया । वहां से कुछ ही दुरी पर एक राजगढ़ नाम का दुर्ग बनवाया तथा बहुत बड़ी सेना तैयार कर ली । आस पास के कई किलों पर शिवाजी ने इस छोटी उम्र में ही अधिकार कर लिया । वे नौजवानों की आशा के केंद्र बन गये ।
छत्रपति शिवाजी का इतिहास और वीरगाथा | Chhatrapati Shivaji Maharaj History  in Hindi

अफजल खां की मौत 

बीजापुर के सुल्तान ने शिवाजी को मारने के लिए कई जाल रचे, पर शिवाजी ने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली थी । राजा वीर तो थे ही साथ ही नीतिज्ञ भी थे इधर दिल्ली के सिंहासन और औरंगजेब बैठ गया । वह भी राजा को शत्रु समझने लगा और उन्हें मरने के लिए कई जाल रचे, पर कामयाबी हासिल नहीं हुई । मुग़ल सेनापति अफ़जलखां ने बारह हजार सिपाही लेकर शिवाजी पर हमला कर दिया । CM योगी: कोरोना के खिलाफ जंग के बीच जारी रहेगी विकास यात्रा

एक दो किले जितने के बाद उसने शिवाजी को मरने के लिए एक चाल चली और मिलने की इच्छा प्रकट की । शिवाजी ताड़ गए और उन्होंने मिलते समय अफ़जलखां को ही मार डाला । सेनाओं में जमकर टक्कर हुई । शिवाजी जीत गए । शिवाजी की पताका प्रतापगढ़ में आकाश में फहराने लगी ।
छत्रपति शिवाजी के इन विचारों ने बदली करोड़ों युवकों की जिंदगी | Hari Bhoomi

शाइस्ताखां से टक्कर 

अफ़जलखां की मौत ने दिल्ली में बादशाह को भी चौंका दिया । औरंगजेब आग बबूला हो गया । उसने शाइस्ताखां तथा जसवन्तसिंह को एक विशाल सेना के साथ शिवाजी पर आक्रमण करने के लिए भेजा । राजा को विशाल सेना के आगे हारना पड़ा । इन दो वर्षों में छोटी-छोट लड़ाइयाँ होती रहीं । राजा सेनाएं मौका पाकर मुग़ल सेनाओं पर टूटती रहीं पर विशेष सफलता न मिली । पूना में शाइस्ताखां का राज्य था । मुग़ल सेना पूना के किले में गुलछर्रे उड़ाने में मस्त थी ।राधा कृष्ण की दिव्य लीलाओं को महसूस करना चाहते हैं तो चले आइए गोवर्धन पर्वत
छत्रपति शिवाजी के अनमोल कथन Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi

नीतिज्ञान शिवाजी का 

पूना में प्रवेश पर राजा  चुप बैठने वाले कब थे । रमजान के दिनों में रात को 12 बजे, चुपके से राजा  समेत चार सौ आदमी किले के अन्दर कूद गए । शोर सुनकर बांदियों ने शाइस्ताखां को जगाया । अभी वह पूरा उठ भी न पाया की शिवाजी सिर पर आ धमके । इतने में किसी ने बत्ती बुझा दी । अँधेरे में शाइस्ताखां भाग गया मगर भागते-भागते उसका अंगूठा शिवाजी की तलवार से कट गया । किसी के लिए हेल्थ तो किसी के लिए बनी वेल्थ, पान व चाय के उद्योग में बढ़ी मांग :तुलसी की

शाइस्ताखां का लड़का भी मारा गया । पूना के किले में परिंदा भी नहीं घुस सकता था पर राजा ने चतुराई से साथियों समेत वेश बदल कर बरात के रूप में नगर में प्रवेश किया था । इस जीत से दक्षिण के हिन्दू शिवाजी को अजेय समझने लगे । शिवाजी बहुत वीर एवं महान राजनीतिज्ञ थे ।
छत्रपति शिवाजी महाराज: ऐसे बने 'महान योद्धा', अब वंशज कर रहे ये काम

पिंजरे से बाहर – 

एक बार दिल्ली के बादशाह औरंगजेब ने छल पूर्वक राजा को कैद कर लिया । शिवाजी ने ‘जैसे के साथ तैसा’ की नीति अपनाई । उन्होंने जेल से बाहर निकलने की उत्सुकता जाहिर करना एकदम छोड़ दिया । पहरे की कड़ाई कम होने लगी । शिवाजी जानते थे की औरंगजेब के शासन में बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो उसके ही खिलाफ है इनमें औरंगजेब की पत्नी भी शामिल थी ।हनुमान् चालीसा Hanuman Chalisa

इस प्रकार उन सबकों शिवाजी ने अपने जाल में फंसाया और औरंगजेब व उसके ही शासन को चकमा देकर जेल से निकल गये । इस प्रकार शेर पिंजरे से निकल गया । इस उदहारण से शिवाजी की चतुराई एवं नीतिज्ञता का पता चलता है । 


सिहगढ़ की विजय 

राजा की बढ़ती हुई शक्ति को देखकर आखिर औरंगजेब ने संधि कर ली । शिवाजी  ने पूना, चाकण, सूपा आदि हलके मिल गए । शिवाजी ने बाल सखा तानाजी मालखुरे की सहायता से एक विशाल सेना द्वारा सिंहगढ़ के प्रसिद्द किले पर भी विजय प्राप्त कर ली ।
Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes, Images, Status, Photos, Speech, Bhashan  in Hindi, Marathi: Here are the Inspirational Quotes of Shivaji Maharaj -  Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes: स्वतंत्रता एक वरदान है... शिवाजी के इन

राजतिलक शिवाजी का 

राजा के रूप में राजतिलक हुआ और अपने पराक्रम से राज्य का खूब विस्तार किया । राजा  का भाग्य सूर्य, शिखर पर पहुँच चूका था । उन्होंने हमारे देशवासियों में स्वाभिमान की भावना उत्पन्न की । सभी धर्मों का वे सम्मान करते थे । RBI :माइक्रो-फाइनेंस कंपनियों के लिए कैपिटल बफर तैयार करना, नकदी का प्रबंधन अहम
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Quotes in Hindi. Today Shivaji Maharaj  Jayanti 2020 Inspirational Marathi Quotes, Status, Images, Slogan. छत्रपति  शिवाजी महाराज के अनमोल विचार
मृत्यु

१६८० ई० के मार्च महीने में शिवाजी एक लड़ाई से वापिस आने पर बीमार हो गए । घुटना सूज गया । बहुत औषधी दी गई, मगर घुटना ठीक न हुआ । आखिर सात दिन के बाद 3 अप्रैल १६८० को महाराष्ट्र का सूर्य अस्त हो गया । -आलोक प्रभात 
Shiva ji was also supported by Muslims

Post a Comment

0 Comments