बच्चो की देखभाल कैसे करे ताकि वे शारीरिक और मानसिक रोगी न बने
बच्चों की देखभाल कैसे करे जो बच्चा जितना अधिक स्वस्थ होता है वह उतना ही सुन्दर व आकर्षक लगता है और उसकी लम्बाई भी उम्र के साथ बढ़ती है तो बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिया गर्भधारण करते ही अपने खान-पान में विशेष बदलाव किजिएं जैसे :- भारत-चीन के बीच बातचीत आज फिर होगी LAC पर, तनाव कम करने की कोशिश
गर्भधारण के समय क्या न करें :- गुरुकुल की शिक्षा कहाँ गई ?
1 तला भुना खाने से बचें ।
2 मिर्च और हर प्रकार के मसालों से दूरी बना लें ।
3 बाज़ार की मिठाई का सेवन न करें ।
4 चाय और काफी का सेवन किसी भी रूप में न करें ।
5 गर्म गोलियों के सेवन से बचे ।
6 मौसम के विपरीत न खाएं और ज्यादा खाना खाने से बचे ।
गर्भधारण के समय क्या करें :- 2020 चुनौतियों से भरा साल रतन टाटा ने कहा, लोगों से ऑनलाइन नफरत फैलाने से बचने को कहा
1 प्रतिदन हवन करें ।
2 ताजा और हरी सब्जी का सेवन करें ।
3 उचित मात्रा में दूध का सेवन करें । और कभी-कभी हल्दी को दूध में मिलाकर लें ।
4 मौसम के अनुकूल ताजा फलों का सेवन करें ।
5 आयुर्वेदिक गोलियों का सेवन करें ।
6 मौसम के अनुकूल वस्त्र धारण करें ।
7 मौसम अनुसार हल्का भोजन जैसे:- दलिया, खिचड़ी, हल्वा, खीर आदि का सेवन करें ।
जन्म उपरांत बच्चे को माँ का दूध पिलाए। 6 महीने पश्चात बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार करवाएं । फिर उसे भात में घृत व मधु (शहद) मिलकर प्रथम भोजन कराएँ । रोचक कहानी – विचार शक्ति से विश्वविजय
जन्म उपरांत बच्चे को क्या न दें :- HC: गंगा राम अस्पताल को बड़ी राहत, FIR की कार्रवाई पर लगी रोक
1 बच्चों की देखभाल कैसे करे चबाने वाली चीजें देने से बचे ।
2 बाहरी दूध का सेवन न कराएँ ।
3 ज्यादा पानी न पिलाएं ।
4 मिर्च का सेवन कराने से बचे ।
5 गर्म गोलियां न खिलाएं ।
6 गिले कपड़े न पहनाएं ।
जन्म के उपरांत बच्चे को क्या दें :- Religious Story अध्यात्मिक कहानी Story Writing
1 बच्चों की देखभाल कैसे करे छ महीने तक माँ के दूध का सेवन कराएँ ।
2 रसयुक्त पदार्थ खिलाएं ।
3 वेदों के अनुसार बच्चे के लिए सबसे चिकना और रसयुक्त पदार्थ उचित होता है ।
4 घी सबसे चिकना और रसयुक्त पदार्थ है इसका सेवन कराएँ ।
5 नरम पदार्थ खिलाएं ।
6 बच्चे की मौसम के अनुसार उचित देखभाल करें।
7 आयुर्वेदिक दवा का प्रयोग करें ।
8 थोड़ा-थोड़ा जूस दे सकते है ।
अपने बच्चों को इनसे जरुर बचाएं :- क्या है जगन्नाथ रथ यात्रा का पौराणिक इतिहास और कथा
1 सिरोलेक्स बच्चे को भूल कर भी न दें ।
2 तली-भूनी चीजों के सेवन से बचाएं ।
3 मिर्च-नमक से बच्चों को दूर रखें ।
4 बाजारी मिठाई के सेवन से बच्चों को दूर रखे ।
5 चाय-काफी आदि का सेवन न करने दें ।
6 टी.वी., रिमोट गेम, मोबाइल से बच्चों को दूर रखे ।
बच्चों के भविष्य के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें :- एक आर्य बहू की सीख Signs of Slavery
1 गाय के दूध का सेवन कराएँ ।
2 घी का सेवन उचित मात्रा में करें ।
3 हलवा, खीर, चूरमा घर की बनी हुई मिठाई ही खिलाएं ।
4 बुखार आदि में हर्बल चाय/आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन कराएँ ।
5 व्यायाम जरुर कराएँ ।
6 हवन आदि पवित्र कार्यों में बच्चों को सम्मलित अवश्य करें ।
7 उचित मात्रा में फलों का सेवन कराएँ ।
8 बच्चों का मिट्टी के प्रति लागाव बनाये । कोरोना संकट काल में भारत बना वैश्विक दवा का केंद्र- SCO
जो माता-पिता अपने बच्चों के हितैषी है वह उपरोक्त बातों का ध्यान रखे । ताकि बच्चों के शारीरक और मानसिक विकास अच्छी प्रकार से हो । अगर बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होता है तो उसके बीमार होने के 99% चांस कम हो जाते है । -Alok Arya
0 Comments