अंधविश्वास से सत्यानाश पेट की गैस का आयुर्वेदिक दवा से रामबाण इलाज कैसे करें ?
किसी मजार पर एक फकीर रहते थे । सैकड़ों भक्त उस मजार पर आकार रुपए आदि चढ़ते थे । उन भक्तों में एक बंजारा भी था । बहुत निर्धन होने पर भी वह प्रतिदिन मजार पर माथा टेकता व फकीर की सेवा करता । उसका कपड़े का व्यवसाय था । कपड़ों की भारी पोटली लिए सुबह से शाम तक गलियों में फेरी लगाता । एक दिन फकीर ने दया करके अपना गधा बंजारे को दे दिया । बंजारा सारे कपड़े गधे पर लादता व थकने पर आप भी गधे पर बैठ जाता । कुछ महीनों बाद गधा मर गया । बंजारा बहुत दुखी हुआ । उसने गधे को उचित स्थान पर दफनाया व उसकी कब्र बना दी । समीप से जा रहे किसी व्यक्ति ने बंजारे को अपना दुखड़ा गधे की कब्र पर रोते देख सोचा कि जरूर यह किसी संत की मजार है । उस व्यक्ति ने मजार पर माथा टेका और अपनी मन्नत हेतु प्रार्थना करके कुछ पैसे चढ़ाकर चला गया । कुछ दिनों के बाद उस व्यक्ति की कामना पूर्ण हो गयी । उसने खुशी के मारे सारे क्षेत्र में डंका बजवाया कि अमुक स्थान पर एक पहुंचे हुए फकीर की मजार है । वहाँ जाकर मन्नत मांगने से जरूर कामना पूर्ण होती है । विदुर नीति (Vidur Niti) प्रमुख श्लोक एवं उनकी व्याख्या उसी दिन से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया । लोग भेड़-चाल में हो लिए एक की पीछे एक । बंजारे की चाँदी हो गयी , बैठे-बैठे कमाई का साधन मिल गया। एक दिन वहीं फकीर जिसने बंजारे को वह गधा दिया था वहाँ से गुजर रहा था । देखते ही बंजारे ने पैर पकड़ लिए और बोला , “आपके गधे ने तो मेरी जिंदगी बना दी । जब तक जीवित था तब तक मेरे रोजगार में मेरी मदद करता था और मरने के बाद मेरी जीविका का साधन बन गया।” फकीर हँसता हुआ बोला , “बच्चा ! जिस मजार पर तू नित्य माथा टेकने आता था वह मजार इस गधे की माँ की थी।” मैंगो बाबा और बागवान मित्र आम के लिए ‘आरोग्य सेतु’ होंगे
किसी मजार पर एक फकीर रहते थे । सैकड़ों भक्त उस मजार पर आकार रुपए आदि चढ़ते थे । उन भक्तों में एक बंजारा भी था । बहुत निर्धन होने पर भी वह प्रतिदिन मजार पर माथा टेकता व फकीर की सेवा करता । उसका कपड़े का व्यवसाय था । कपड़ों की भारी पोटली लिए सुबह से शाम तक गलियों में फेरी लगाता । एक दिन फकीर ने दया करके अपना गधा बंजारे को दे दिया । बंजारा सारे कपड़े गधे पर लादता व थकने पर आप भी गधे पर बैठ जाता । कुछ महीनों बाद गधा मर गया । बंजारा बहुत दुखी हुआ । उसने गधे को उचित स्थान पर दफनाया व उसकी कब्र बना दी । समीप से जा रहे किसी व्यक्ति ने बंजारे को अपना दुखड़ा गधे की कब्र पर रोते देख सोचा कि जरूर यह किसी संत की मजार है । उस व्यक्ति ने मजार पर माथा टेका और अपनी मन्नत हेतु प्रार्थना करके कुछ पैसे चढ़ाकर चला गया । कुछ दिनों के बाद उस व्यक्ति की कामना पूर्ण हो गयी । उसने खुशी के मारे सारे क्षेत्र में डंका बजवाया कि अमुक स्थान पर एक पहुंचे हुए फकीर की मजार है । वहाँ जाकर मन्नत मांगने से जरूर कामना पूर्ण होती है । विदुर नीति (Vidur Niti) प्रमुख श्लोक एवं उनकी व्याख्या उसी दिन से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया । लोग भेड़-चाल में हो लिए एक की पीछे एक । बंजारे की चाँदी हो गयी , बैठे-बैठे कमाई का साधन मिल गया। एक दिन वहीं फकीर जिसने बंजारे को वह गधा दिया था वहाँ से गुजर रहा था । देखते ही बंजारे ने पैर पकड़ लिए और बोला , “आपके गधे ने तो मेरी जिंदगी बना दी । जब तक जीवित था तब तक मेरे रोजगार में मेरी मदद करता था और मरने के बाद मेरी जीविका का साधन बन गया।” फकीर हँसता हुआ बोला , “बच्चा ! जिस मजार पर तू नित्य माथा टेकने आता था वह मजार इस गधे की माँ की थी।” मैंगो बाबा और बागवान मित्र आम के लिए ‘आरोग्य सेतु’ होंगे
अंधविश्वास-से-सत्यानाश blind faith in hindi शिक्षा :- इन अंधविश्वासों के कारण आज आर्यावर्त राष्ट्र घोर पतन को प्राप्त हो चुका है । हत्या , बलात्कार , अनाचार-व्यभिचार , नशा , चोरी , झूठ , भ्रष्टाचार , आतंकवाद आदि का बोलबाला है । इन सबका समाधान सत्य-सनातन वैदिक धर्म ही है जिसको सारे संसार को अपनाना होगा जो न सिर्फ मनुष्य बल्कि प्राणी-मात्र के सुख का साधन है । -आलोक आर्य दान देने वालों को मिलेगी इनकम टैक्स में छूट…
0 Comments