मांसाहार से हानियाँ Disadvantage Of Non Veg


मांसाहार Non veg से श्वेत कुष्ठ आदि त्वचा से सम्बंधित भयंकर रोग उत्पन्न होते है । 


जिस जिव का मांस खा रहे है उसकी सभी बीमारियाँ हमारे अन्दर भी आ जाती है । 


मांसाहार Non veg से किडनी तथा पित्ताशय में पथरी आदि अनेक भयंकर रोग हो जाते है । 

टीबी तथा पेचिस जैसे रोग घेर लेते है । भारत उभर रहा चीन का कड़ा प्रतिस्पर्धी बनकर…

जिन बीमारियों के बारे में कभी सुना भी नहीं, वह बीमारियाँ आ घेरती है । 

मांसाहार Non veg के कारण व्यक्तियों में विवेकहीन, क्रूर, हिंसक, बेईमानी, चोरी, व्याभिचार, शराब आदि के वृद्धि हुई है । Hawan से वायु प्रदूषण का 100% सफाया

मांसाहार Non veg के कारण पशु-पक्षियों की अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो गयी । 

मांसाहार Non veg के लिए जिन प्राणियों की हिंसा की जाती है उनका करूँ क्रन्दन वातावरण को दूषित करता है ।

अत: यदि आप मनुष्य है, मनन-चिंतन करने वाले है तो आज और अभी से ही मांसाहार जैसी बुराई को स्वयं छोड़े तथा दूसरों को भी इस बुराई से निकलने में मदद करें । थोड़ी देर के लिए विचार करें कि जिन पशु आदि को मारा जाता है उनको कितना असहनीय कष्ट होता होगा |BMW इंडिया #JustCantWait, नई दुनिया में प्रवेश करने के लिए…
 कोई आपके साथ ऐसा करें तो उस स्थिति को एक मिनट के लिए सोच कर देखे । आपको निश्चित रूप से मांसाहार एक बहुत घृणित कुकर्म लगने लग जायेगा । -Alok Prabhat

Post a Comment

0 Comments